Haryana

सोनीपत: गन्नौर में 600 किलो अवैध पटाखे जब्त, फैक्ट्री सील

सोनीपत: सनपेड़ा रोड स्थित एक फैक्ट्री के गोदाम में विष्फोटक पदार्थ पर कार्रवाई करते हुए

सोनीपत, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिले में प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने गन्नौर में बड़ी कार्रवाई करते हुए सनपेड़ा रोड

स्थित एक फैक्ट्री के गोदाम से करीब 600 किलो अवैध पटाखे बरामद किए हैं। विभाग की टीम ने

गोदाम पर छापा मारकर फैक्ट्री को तुरंत सील कर दिया। वरिष्ठ

पर्यावरण अभियंता निर्मल कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों

की बिक्री और प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है।

यह आदेश प्रदूषण नियंत्रण और

सुरक्षित वातावरण के लिए दिया गया है। इसके बावजूद अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण

किया जा रहा था। जब्त पटाखों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और इन्हें नष्ट करने

के लिए संबंधित विभाग को सूचित किया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमों का

उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई

से अवैध पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। विभाग का कहना है कि भविष्य में भी

ऐसे मामलों पर निगरानी रखी जाएगी ताकि अवैध भंडारण पर रोक लग सके।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top