Uttar Pradesh

स्वयं सहायता समूह की 60 महिलाओं को दिलाया जाएगा कमल की खेती का प्रशिक्षण : सीडीओ

मौके का जायजा लेती सीडीओ दीक्षा जैन

कानपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवराजपुर विकास खंड की तीन ग्राम पंचायतों नदीहा बुजुर्ग, नदीहा खुर्द एवं रामपुर नरूआ में संचालित पाँच स्वयं सहायता समूहों की लगभग 60 महिलाओं को कमल की खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अगले सप्ताह रामपुर नरूआ और नदीहा बुजुर्ग में स्थित तालाबों में कमल के बीजों की बुआई की जाएगी। प्रशिक्षित महिलाओं को उत्पाद निर्माण के लिए आवश्यक मशीनें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। यह बातें शनिवार को सीडीओ दीक्षा जैन ने कही।

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) दीक्षा जैन ने ग्राम पंचायत रामपुर नरूआ, विकास खंड शिवराजपुर में नून नदी के उद्गम स्थल चढ़ारी तालाब का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कमल की खेती के लिए प्रशिक्षित चार स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद किया। महिलाओं ने बताया कि कमल की खेती के जरिए स्थानीय महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में एक नया अवसर मिला है। साथ ही, नून नदी के परिक्षेत्र में चिन्हित स्थलों को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किए जाने की संभावना पर भी विचार किया गया। संबंधित ग्राम प्रधानों को इस संबंध में आवश्यक सुझाव दिए गए, जिससे नून नदी का यह अंचल एक समृद्ध प्राकृतिक पर्यटन स्थल के रूप में उभर सके।

नून नदी के जीर्णोद्धार कार्यक्रम से पूर्व रामपुर नरूआ व आस-पास के ग्रामों में कोई भी स्वयं सहायता समूह सक्रिय नहीं था लेकिन इस नदी के पुनर्जीवन के दौरान, एनजीओ के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं को संगठित कर उन्हें समूहों के रूप में जोड़ा गया और इन्हीं समूहों ने श्रमदान कर नदी के पुनर्जीवन में भागीदारी निभाई।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया तथा अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग को नून नदी का अंतिम ड्रोन सर्वे कराए जाने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने बताया कि कमल की खेती से बनने वाले उत्पादों के निर्माण के लिए विस्तृत कार्य योजना नाबार्ड को प्रेषित की जा चुकी है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top