Punjab

पंजाब की जेलों में भर्ती होंगे 60 मनोवैज्ञानिक सलाहकार, सरकार की मंजूरी

चंडीगढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने राज्य की जेलों में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को मज़बूत करने के लिए एक अहम कदम का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि पंजाब की जेलों के लिए 60 मनोवैज्ञानिक सलाहकारों को भर्ती करने की मंजूरी दे दी गई है।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को चंडीगढ़ में जारी एक बयान में पंजाब सरकार की कैदियों की भलाई के प्रति वचनबद्धता पर ज़ोर देते हुये कहा कि यह पहलकदमी जेल प्रणाली के अंदर व्यक्तियों को व्यापक सहायता प्रदान करने के प्रति राज्य सरकार के समर्पण को दर्शाती है। चीमा ने कहा कि जेल विभाग पूरी तरह पारदर्शी आउटसोर्सिंग प्रक्रिया के जरिए 60 मनोवैज्ञानिक सलाहकारों की भर्ती करेगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से कैदियों को उपलब्ध मनोवैज्ञानिक सहायता में विस्तार होने की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top