Uttrakhand

बहुद्देशीय शिविर में ७० शिकायतें दर्ज, ३५ का निस्तारण

-ग्रामीणों ने की जीआईसी में कला वर्ग की कक्षा संचालनों की मांग

-सीडीओ ने कहा दूर-दराज के गांवों में आयोजित होंगे शिविर

रुद्रप्रयाग, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम पंचायत बावई में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में तहसील दिवस व बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल ७० शिकायतें दर्ज की गईं, जिसमें ३५ का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस/बहुद्देश्यीय शिविर में ग्राम प्रधान शालिनी देवी व ग्रामीणों ने राजकीय इंटर कालेज में कला वर्ग की कक्षाएं संचालित करने की मांग की। वहीं, ग्रामीणों ने गांव में नियमित पेयजल आपूर्ति के लिए नए टैंक का निर्माण और क्षतिग्रस्त मिलन केंद्र बनाने की मांग भी की। तहसील दिवस में बावई के ग्रामीणों ने सिद्धपीठ मोहल्ला को मोटर मार्ग से जोड़ने, चोपता-तिलवाड़ा मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त पुश्तों का निर्माण करने और जंगली जानवरों से खेती को बचाने के लिए ठोस इंतजाम की मांग भी सीडीओ से की।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की परिकल्पना को साकार करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के दूर-दराज के गांवों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को विवाह पंजीकरण और राशन कार्ड सत्यापन के बारे में भी जानकारी दी।

शिविर में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, कृषि, उद्योग, समाज कल्याण, पंचायती राजध्ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान आरोग्य शिविर, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और आजीविका मिशन सहित अन्य विभागीय स्टॉल भी लगाए गये थे।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संपन्न नेगी, क्षेपं सदस्य सम्राट राणा, एडीएम श्याम सिंह राणा, एसडीएम याक्षी अरोड़ा, बीडीओ प्रवीण भट्ट, सीएमओ डा. राम प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top