
सोनीपत, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलगुरु प्रो.श्री
प्रकाश सिंह, परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 6 विद्यार्थियों को पीएचडी
उपाधि का पात्र घोषित किया है। उन्होंने पीएचडी के पात्र घोषित किए 6 शोधार्थियों को
शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गुरुवार
को कुलगुरु प्रो. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में गुणवत्ता पूर्वक शोध पर बढ़ावा
दिया जाता है। शोध को बढावा देने के लिए विश्वविद्यालय प्रत्येक विभाग के दो शोधार्थियों
को नियमानुसार 25 हजार रुपए मासिक स्कालरशिप दी जाएगी। इसके अतिरिक्त पीएचडी कर रहे
प्रत्येक शोधार्थी को नियमानुसार 10 हजार रुपए आकस्मिक व्यय के लिए भी दिए जाएगें।
पीएचडी उपाधि के पात्र घोषित किए गए अभ्यर्थियों में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से
ममता व फिजिक्स से सुषमा कुमारी, अनुपमा, धीरज यादव, रेणुका व सरला देवी शामिल हैं।
इन सभी अभ्यर्थियों की पीएचडी उपाधि संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। कुलगुरु
प्रो. सिंह ने पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किए गए सभी शोधार्थियों को शुभकामनाएं
देते हुए अन्य शोधार्थियों को गुणवत्ता पूर्वक शोध करने के लिए प्रेरित किया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना