
गांधीनगर, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात के पावागढ़ स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ में आज एक हादसा हुआ, जिसमें मालवाहक रोपवे के ढह जाने से 6 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हुए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा रोपवे की रस्सी टूटने से हुआ। पंचमहल कलेक्टर के पीए प्रणव ने इसकी पुष्टि की है।
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की टीमें तुरंत मौके पर पहुँच गईं हैं। इस हादसे में मृतकों के अलावा कुछ लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास जारी हैं।
गौरतलब है कि पावागढ़ स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ में श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए एक अलग रोपवे है। पावागढ़ के मांची से महाकाली माताजी के मंदिर तक निर्माण सामग्री ले जाने के लिए एक अलग मालवाहक रोपवे बनाया गया है। यह हादसा निर्माण सामग्री ले जाते समय रोपवे का तार टूटने से हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
