
कटिहार, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कटिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भट्टा टोला चैक स्थित एक होटल में देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें होटल के 2 कर्मचारी और 1 दुकान मालिक सहित अन्य ग्राहक भी शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस ने 4 महिलाओं और 1 नाबालिग लड़की को देह व्यापार के धंधे से मुक्त कराया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष छापामारी टीम ने होटल में छापेमारी की और आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए पुरुषों और महिलाओं को गिरफ्तार किया। इस दौरान होटल से मैनफोर्स कंपनी का पैक कंडोम, भेसिलीन, 7 मोबाईल फोन और नगद 26,000 रुपये बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अमरजीत कुमार, कामेश्वर साह, संतोष कुमार सहनी, मुन्ना कुमार, विक्की कुमार साह और मो. अलीमुद्दीन शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। मुक्त कराई गई महिलाओं और नाबालिग लड़की को उचित सहायता और सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
