जम्मू, 16 सितंबर हि.स.। राजौरी जिले के रकीबन दरहाल मलिकान इलाके में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि पंजीकरण संख्या जेके11 एच-0487 वाली एक टाटा मैजिक दरहाल रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस घटना में मुनीर मोहम्मद बुदखानारी की पत्नी नाज़िरा बेगम नामक एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
