RAJASTHAN

राजस्थान के 15 शहरों में बरसे मेघ, बारां के अटरु में 6 इंच बारिश

मौसम विज्ञान केन्द्र, IMD File photo
Rain Jaipur

-बारिश के अलर्ट के चलते 3 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

जयपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से प्रदेश में रविवार को 15 शहरों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई। बांरा के अटरु में सबसे ज्यादा 6 इंच बरसात दर्ज की गई। इसके अलावा झालावाड़, पाली और प्रतापगढ़ तेज बारिश दर्ज की गई। इन जगहों पर तीन इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के अलर्ट चलते बारां-डूंगरपुर के कलेक्टर ने आदेश जारी कर 28-29 जुलाई को छुट्टी घोषित कर दी है। धौलपुर कलेक्टर ने भी जिले की स्कूलों-आंगनबाड़ी केंद्रों में 28 से 30 जुलाई तक छुट्टी घोषित की है।

उदयपुर के वल्लभनगर के रूपावली में सरकारी स्कूल की जर्जर दीवार गिर गई। रविवार को छुट्टी होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं आए थे। चूरू के हरदेसर गांव के सरकारी स्कूल में रविवार सुबह मरम्मत के दौरान जर्जर बरामदा गिर गया। हादसे में एक मजदूर घायल हो गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को टोंक, कोटा, डबोक, जोधपुर, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सिरोही, प्रतापगढ़, पाली, झालावाड़, चित्तौडग़ढ, बारां, बांसवाड़ा सहित अन्य स्थानों पर बरसात हुई। पाली के सादड़ी में दो घंटे तेज बारिश हुई। यहां सड़कें दरियां बन गईं। जयपुर में अलसुबह हल्की बारिश थी। सिरोही में तेज बारिश के बाद उथमन गांव की गलियों में पानी नदी की तरह बहता नजर आया। पाली के सादड़ी में सुबह दो घंटे की तेज बारिश हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर बना अवदाब कमजोर होकर स्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र में परिवर्तित हो चुका है तथा वर्तमान में उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर अवस्थित है। इसके असर से कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग में कहीं कहीं भारी, अतिभारी बारिश दर्ज हुई है। शनिवार को सर्वाधिक बारिश 136 मिमी कुशलगढ़, बांसवाड़ा में दर्ज की गई। 28 जुलाई को भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी व एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। जयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश का दौर 29-30 जुलाई को दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top