HEADLINES

आजमगढ़ के बहुचर्चित अजीत राय हत्याकांड में 6 दोषियों को आजीवन कारावास व अर्थदंड

न्यायलय की फाइल फोटो

आज़मगढ़, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । छात्रसंघ चुनाव की रंजिश को लेकर अजीत राय हत्याकांड में अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 1 अजय कुमार शाही की अदालत ने मंगलवार को छह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही प्रत्येक पर 45-45 हज़ार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया। अर्थदंड की आधी रकम मृतक अजीत राय के परिजनों को दी जाएगी।

अभियोजन पक्ष के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के टुंडवल गांव निवासी अजीत राय शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र था। वर्ष 2004 में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में वह महामंत्री पद का सम्भावित उम्मीदवार था। चुनावी प्रतिद्वंद्विता के चलते 9 सितम्बर 2004 की सुबह शिब्ली इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार पर मोहम्मद दानिश पुत्र मुमताज अहमद निवासी नई बस्ती, शाह समर यासीन पुत्र नसीम निवासी पहाड़पुर, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद सादिक पुत्रगण मोहम्मद साबिर, इरफान पुत्र लल्लन निवासी निराला नगर, सादिक खान पुत्र वकील गफ्फार निवासी ग्राम टोला और रिंकू जकरिया पुत्र जकारिया निवासी बदरका लाठी-डंडों से अजीत राय पर हमला किया। रिंकू जकरिया के उकसाने पर मोहम्मद दानिश ने कट्टे से अजीत पर गोली चला दी। इसके बाद सभी आरोपित एक कार से घटनास्थल से फरार हो गए। घायल अजीत की अस्पताल में मृत्यु हो गई।

दिन दहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने जांच के बाद आठ आरोपितों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया।

अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता गोपाल पांडेय और सीबीसीआईडी के अधिवक्ता ने कुल 16 गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आरोपी मोहम्मद दानिश पुत्र मुमताज, शाह समर यासीन पुत्र नसीम, मोहम्मद शारिक, सादिक खान उर्फ रशीद और रिंकू जकरिया को उक्त सजा सुनाई।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान

Most Popular

To Top