Bihar

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कटिहार में 590 परिवारों को मिला नया आशियाना

पीएम आवास योजना के लाभुक

कटिहार, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पूर्णिया में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 35678 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर चिन्हित लाभुकों को सांकेतिक चाबी का वितरण किया गया।

कटिहार जिले में भी इस योजना के तहत 590 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। जिले के सभी 16 प्रखंडों में लाभुकों को उनके नए घरों में प्रवेश करने का अवसर मिला। कटिहार जिले में अमदाबाद प्रखंड में 68, आजमनगर प्रखंड में 97, बलरामपुर प्रखंड में 52, बरारी प्रखंड में 73, बारसोई प्रखंड में 30, डडखोरा प्रखंड में 10, फलका प्रखंड में 18, हरानगंज प्रखंड में 15, कदवा प्रखंड में 55, कटिहार प्रखंड में 05, कोढा प्रखंड में 49, कुर्सेला प्रखंड में 18, गनिहारी प्रखंड में 32, मनसाही प्रखंड में 14, प्राणपुर प्रखंड में 25 और समेली प्रखंड में 28 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। इस तरह कुल 590 लाभुकों को उनके नए घरों में प्रवेश करने का अवसर मिला।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top