Uttrakhand

बागेश्वर के 61 में से 59 इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य के पद रिक्त

बिना प्रधानाचार्य  इंटर कॉलेज

बागेश्वर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्यों के पद रिक्त चल रहे हैं। 61 इंटर कॉलेज में से केवल दो इंटर कॉलेज में स्थायी प्रधानायार्य तैनात हैं। कपकोट और गरुड़ ब्लॉक के किसी भी इंटर कॉलेज में स्थायी प्रधानाचार्य नहीं हैं। 59 इंटर कॉलेज में प्रवक्ता प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

एक शिक्षा सत्र बीत जाने के बाद नए सत्र में प्रधानाचायों के रिक्त पद भरने की उम्मीद होती है। इसके बावजूद यहां के हालात बदलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अभी स्थिति ये है कि बागेश्वर विकासखंड के दो इंटर कॉलेज में ही स्थायी प्रधानाचार्य तैनात है।

जीजीआईंसी बागेश्वर और जीआईसी मंडलसेरा को छोड़कर हर इंटर कॉलेज प्रभारी प्रधानाचायों के भरोसे चल रहे हैं। इसके चलते एक प्रवक्ता को प्रभारी प्रधानाचार्य को जिम्मेदारी उठानी पड़ रही है ऐसे में उनके विषय का पठन-प्रठन प्रभावित होने के साथ ही विद्यालय के विकास कार्य भी प्रभावित होता हैं।

इस संबंध में सीईओ गजेंद्र सौन का कहना है कि प्रधानाचार्यों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। साल के अंत तक इंटर कॉलेज को भी प्रधानाचार्य मिलने को उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top