
कोलकाता, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
बर्दवान–आसनसोल रेलखंड के दुर्गापुर स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने जा रहा है, जिसके चलते कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द करने, मार्ग परिवर्तित करने तथा समय में बदलाव का निर्णय लिया गया है।
पूर्व रेल सूत्रों के अनुसार, यह कार्य 6 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 23 नवम्बर तक चलेगा। इस अवधि में कुल 57 ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, जिनमें अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें हैं। इसके अतिरिक्त कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है तथा कुछ ट्रेनों के गंतव्य को भी संक्षिप्त किया गया है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि हावड़ा–मोकामा एक्सप्रेस, देवघर–हावड़ा मयूराक्षी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को घुमावदार मार्ग से चलाया जाएगा। वहीं हावड़ा–रांची शताब्दी, रांची–हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस तथा नई दिल्ली–हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।
यात्रियों ने इस निर्णय पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि त्योहारों के मौसम में जब हजारों लोग अपने घर लौटते हैं, उस समय इतने बड़े पैमाने पर ट्रेनों को रद्द करना उचित नहीं। इससे लोगों को भारी असुविधा होगी।
हालांकि रेल प्रशासन का कहना है कि यह कार्य पुराने सिग्नलिंग सिस्टम और रेल लाइनों के आधुनिकीकरण के उद्देश्य से किया जा रहा है। अधिकारियों का तर्क है कि “थोड़े दिनों की असुविधा के बाद यात्रियों की यात्रा और अधिक सुरक्षित और सुगम हो जाएगी।”
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
