
लंबित शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए एडीसी ने विभागाध्यक्षों को दिए निर्देश
हिसार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । आमजन की समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए आरंभ
किए गए समाधान शिविर के दौरान जून 2024 से अब तक जिला में कुल 7 हजार 853 शिकायतें
प्राप्त हुई हैं। इनमें से पांच हजार 526 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है, 1750 शिकायतें
विभागों द्वारा अस्वीकृत की गई, जबकि 330 शिकायतें वर्तमान में लंबित हैं।
228 शिकायतें
नागरिकों के अनुरोध पर पुन: खोली गई है जबकि 17 शिकायतें विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन
है। लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार में शुक्रवार काे आबकारी एवं कराधान विभाग की
आयुक्त एवं सचिव असीमा बराड़ की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के माध्यम से समाधान प्रकोष्ठ
की साप्ताहिक जिला समीक्षा बैठक के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने यह
जानकारी दी।
उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों के
समयबद्ध निपटान को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा
ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी गंभीरता के साथ लंबित शिकायतों का निपटारा करना तथा
एक्शन टेकन रिपोर्ट समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। इस अवसर
पर नगराधीश हरिराम, डीएसपी तनुज शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह
सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
