
जयपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । किसानों को बिजली संकट से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार ने एक बड़ी पहल करते हुए प्रधानमंत्री कुसुम योजना (कम्पोनेंट-बी) के तहत जयपुर जिलें के 5500 किसानों को सोलर पम्प उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
उप निदेशक उद्यान, हरलाल सिंह बिजारनियां योजना के अन्तर्गत सोलर पम्प की कुल लागत का 60 प्रतिशत हिस्सा सरकार वहन करेगी, जबकि किसानों को मात्र 40 प्रतिशत राशि देनी होगी एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति श्रेणी के किसानों को 45,000 रूपये का अतिरिक्त छूट देय है। यह योजना राज्यभर में 60,000 किसानों के लिए संचालित की जा रही है। जिसका संचालन उद्यान विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसमें 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी एवं 10 एचपी क्षमता के सोलर पम्प शामिल हैं। कृषक को सौर उर्जा पम्प संयंत्र लगाने के लिए न्यूनतम 0.40 हैक्टेयर भूमि का होना आवश्यक है। जिन किसानों के विद्युत कनेक्शन नही है एवं सिंचाई के लिए वैकल्पिक साधन जैसे डीजल इंजन आदि पर निर्भर है। कृषक योजना का लाभ लेने के लिए राज किसान पोर्टल पर ऑन लाईन आवेदन कर सकते है। किसानों के सौर उर्जा पम्प संयंत्र लगने से किसानों को प्रतिदिन होने वाले डीजल खर्च एवं प्रतिमाह होने वाले विद्युत बिल से छुटकारा मिल सकेगा।
—————
(Udaipur Kiran)
