
जयपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर शहर के दौ सौ फीट चौराहे पर तैनात ट्रैफिक हेड कांस्टेबल अशोक शर्मा ने अपनी सतर्कता और ईमानदारी का परिचय देते हुए 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला ममता जैन का खोया हुआ ट्रॉली बैग वापस दिलाया।
जानकारी के अनुसार ममता जैन,जो अजमेर की रहने वाली हैं। रक्षाबंधन के दिन दुर्गापुरा स्थित अपनी बहन के घर आई थीं। जो अजमेर अपने घर लौटने के लिए दौ सौ फीट चौराहे से बस में सवार हुईं। जल्दबाजी में उन्होंने अपना ट्रॉली बैग चौराहे पर ही छोड़ दिया। चौराहे पर ड्यूटी दे रहे हेड कांस्टेबल अशोक शर्मा की नजर सड़क किनारे रखे बैग पर पड़ी। उन्होंने तुरंत बैग के मालिक की तलाश की और संपर्क स्थापित किया। ईमानदारी का परिचय देते हुए उन्होंने ट्रॉली बैग ममता जैन को सौंप दिया। महिला के अनुसार बैग में करीब 3 लाख रुपये के सोने के आभूषण और 26 हजार रुपये नकद थे। जिनकी कुल कीमत लगभग 3.50 लाख रुपये थी। महिला ने पुलिसकर्मी के इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran)
