श्रीनगर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोमवार सुबह श्रीनगर के सनत नगर इलाके में एक वाहन की चपेट में आने से 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह सनत नगर में उस समय हुई जब एक वाहन ने स्कूटी सवार एक महिला को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि महिला को गंभीर हालत में पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला की पहचान जम्मू निवासी अंसार हुसैन खान की पत्नी शार बानू (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
