
पलवल, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पलवल जिले के गांव काशीपुर में सोमवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। हथियारबंद बदमाशों ने 55 वर्षीय बिजेंद्रपाल की गोलियां मारकर हत्या कर दी, जबकि उसका 20 वर्षीय पुत्र सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
मृतक के भतीजे सुरजीत ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे उसका चाचा बिजेंद्रपाल खेतों से घर लौट रहा था। उसी दौरान गांव निवासी तुषार, विपिन, दीपांशु, कुलदीप, साहिल और सौरभ सहित दर्जनभर से अधिक युवक हथियारों के साथ घात लगाए बैठे थे। उन्होंने बिजेंद्रपाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने बिजेंद्रपाल के पुत्र सचिन को भी गोली मार दी। गोली लगने से सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल सचिन को तुरंत नागरिक अस्पताल पलवल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे रेफर कर दिया गया। वहीं बिजेंद्रपाल का शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
हत्या की खबर फैलते ही गांव में शोक और तनाव का माहौल बन गया। मृतक के परिजन और ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आक्रोशित हो उठे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया। गांव और नागरिक अस्पताल दोनों जगह अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के अनुसार, मृतक बिजेंद्र की पत्नी श्यामवती की शिकायत पर गांव के ही निवासी दिपांशु, तुषार, कुलदीप, संदीप, गौरव, सौरव, किरीश, प्रवीण, सतबीर, विपिन, भगत सिंह, जयसिंह, परविंद्र, राजबीर, साहिल, राजबीर, ओमप्रकाश व गुलाब के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
