Uttar Pradesh

बरेली में अबतक 55 उपद्रवी गिरफ्तार, अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा निलंबित

पत्रकारवार्ता करते एसएसपी अनुराग आर्य

बरेली, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल करने वाले 29 लोगों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अब तक 55 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें पार्षद नदीम भी शामिल हैं। इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक के लिए निलंबित है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सोमवार देर शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि जनपद में उपद्रव करने वाले 29 आरोपितों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों को जब पकड़कर पुलिस लाइन में लाया गया तो उन्होंने अपनी गलती को स्वीकारते हुए भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात कहते हुए माफी मांगी है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपितों में मुख्य आरोपित मौलाना तौकीर रजा खान की पार्टी आईएमसी के सदस्य और सभासद नदीम खान भी शामिल हैं। उसके पास से पुलिसकर्मी से छीना गया मोबाइल हैंडसेट बरामद हुआ है। छानबीन के दौरान ये भी पता चला है कि सोची समझी साजिश के तहत नदीम ने व्हाट्सएप के जरिए 55 चुनिंदा लोगों को कॉल किया और फिर और उन लोगों ने हजारों लोगों की भीड़ जुटाई थी। इसमें ये भी कहा गया है कि हिंसा को अंजाम देने में मौलाना तौकीर रजा खान का हाथ था, वही आरोपी नंबर वन हैं।

एसएसपी ने कहा कि बारादरी थाने से उमेद, मुस्तकीम, अरबाज, कलीम, मोबीन, नाजिम रजा खान, मोहसिन, शाकिब, रफीक, जैनुल, तौहीन, फैसल, मोबीन, अरशद और सुबहान को जेल भेजा गया है। जबकि कोतवाली से मुस्तकीम, जफरुद्दीन, मोहम्मद इमरोज, मुसारोफ शेख, शमशेर रजा, मोहम्मद उवैश, राहिल, मोहम्मद साजिद, समीर, मोहम्मद जीशान, फैसल, तोहिद खान, फरमान और नदीम खां समेत 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव में पुलिस ने सौ से अधिक लोगों को नामजद करते हुए तीन हजार से अधिक अज्ञात के विरुद्ध 10 प्राथमिकी लिखी थी। इसमें से सात मामलों में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा और उसका सहयोगी नदीम खान को नामजद किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top