
डेहरी आन सोन 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) | जिला पुलिस द्वारा अपराधियों शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न कांडों के 55 आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है।
एसपी रौशन कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में हत्या के प्रयास के 13, चार वारंटी समेत अन्य कांडो के 36 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से तीन देसी पिस्टल व तीन कारतूस भी बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि बड्डी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर जनेश्वर पांडे के घर पुलिस ने छापेमारी कर एक देसी कट्टा बरामद किया। इस मामले में जनेश्वर व उनके भाई श्रीनिवास पांडे को गिरफ्तार किया गया। दोनो किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए एक कमरे के छज्जे पर एक झोला में देशी पिस्टल छिपा रखा था। उसकी बरामदगी की गई।
उन्होंने बताया कि डालमिया नगर पुलिस को सूचना मिली की एक युवक रतु बीघा में अपने कमर में पिस्तौल रखकर घूम रहा है।सूचना के आधार पर पुलिस ने रतु बिगहा से उसी मोहल्ले के एक देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया।
वही दिनारा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में पुलिस ने मां बेटे को एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि काराकाट थाना क्षेत्र से 249 लीटर महुआ शराब, 108 लीटर अंग्रेजी शराब एक टेंपो समेत नौ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। वही दिनारा थाना क्षेत्र के करना गांव में एक टेंपो पर तस्करी को जा रहे 108 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर पुनीत पटेल को गिरफ्तार किया गया।
जिले के अन्य थाना क्षेत्र से भी डेढ़ सौ लीटर शराब के साथ कई शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए है। एसपी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने को ले चले अभियान में वाहन मालिकों से दो लाख 78 हजार फाइन की वसूली की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा