
लखनऊ,22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रेरणा परिवार की ओर से नवरात्रि के उपलक्ष्य में 25 सितंबर को राजभवन में लखनऊ के आसपास की 251 सेवा बस्तियों की 5100 कन्याओं का पूजन किया जायेगा। इस अवसर पर कन्याओं की चरण पूजा के बाद कन्या भोज कराया जायेगा। बाद में सभी कन्याओं को उपहार भी दिया जायेगा। यह जानकारी गुंजित कालरा ने साेमवार काे दी।
उन्होंने बताया कि नारी शक्ति वंदना को समर्पित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल और अवध प्रान्त के प्रान्त प्रचारक कौशल प्रमुख रूप से माैजूद रहेंगे।
कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख प्रशांत भाटिया ने बताया कि शहर के 11 युवा दंपतियों के सहयोग से प्रेरणा परिवार का गठन किया गया है। प्रेरणा का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को सनातनी परम्पराओं और मूल्यों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में भारतीय पर्वों और त्यौहारों को धूमधाम से मानाने की परंपरा रही है, जो युगों से चली आ रही है। यह पर्व ना केवल हमारी गौरवशाली संस्कृति व आस्था का प्रतीक है।————–
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
