Uttar Pradesh

एनजीओ के 51 शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मानित

मुरादाबाद क्लब में शिक्षकों को सम्मानित करने के बाद गोल्डन लायनेस क्लब मुरादाबाद प्राचीन के पदाधिकारी।

मुरादाबाद, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गोल्डन लायनेस क्लब मुरादाबाद प्राचीन ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को मुरादाबाद क्लब में कार्यक्रम आयोजित कर मुरादाबाद के विभिन्न एनजीओ के 51 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।

क्लब अध्यक्ष निधि सिंह ने बताया कि गोल्डन लायनेस क्लब मुरादाबाद प्राचीन ने एनजीओ के शिक्षकों को इसलिए सम्मानित किया क्योंकि वह निःस्वार्थ भाव से उन बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं जो आर्थिक रूप से बहुत अधिक कमजोर हैं व उन्हें शिक्षा की बहुत आवश्यकता है।

इस मौके पर क्लब अध्यक्ष निधि सिंह के अलावा सचिव रश्मि रस्तोगी, आभा शर्मा, रेखा चतुर्वेदी, सीता शैली पारीख सुवर्णा दीक्षित, रूबी, विम्मी, मीनू, सानिया, भारती खट्टर, अंकिता, शशि शाह आदि उपस्थित रहीं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top