Uttar Pradesh

सीडीओ का आकस्मिक निरीक्षण के दौ विकास भवन के विभिन्न विभागों के 51 कर्मचारी अनुपस्थित

मुख्य विकाश अधिकार ध्रुव खड़िया फोटो

जौनपुर ,28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ध्रुव खाड़िया के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विकास भवन के विभिन्न विभागों के 51 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस लापरवाही पर सीडीओ ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है।मंगलवार देर शाम को सीडीओ खाड़िया ने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की, जिसमें अलग-अलग विभागों के कुल 51 कर्मचारी गैरहाजिर मिले।निरीक्षण में यह भी सामने आया कि कुछ विभागों के कर्मचारी एक दिन पहले से ही कार्यालय से नदारद थे, लेकिन उपस्थिति रजिस्टर में उनकी अनुपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी।सीडीओ ध्रुव खाड़िया ने इन सभी 51 अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन कटौती के लिए कोषागार अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top