Delhi

दिल्ली में 502 पालनाघर आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्रों का शुभारंभ

न्यू अशोक नगर स्थित दिल्ली नगर निगम प्राथमिक विद्यालय में 502 पालनाघर आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्रों का शुभारंभ  के दौरान  बच्चों के साथ

नई दिल्ली, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को न्यू अशोक नगर स्थित दिल्ली नगर निगम प्राथमिक विद्यालय में 502 पालनाघर आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्रों (शिशु गृह) का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि दिल्ली में 502 पालना आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र का शुभारंभ कामकाजी और मेहनतकश माताओं के जीवन में सुकून की नई रेखा है। ये केंद्र नन्हे बच्चों के पोषण और देखभाल का भरोसा है। अब माताएं निश्चिंत त होकर अपने सपनों और जिम्मेदारियों को संतुलित कर पाएंगी। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली की माताओं को यह अमूल्य उपहार मिला है। ये 502 केंद्र नन्हे बच्चों के पोषण और देखभाल का संबल बनेंगे तथा कामकाजी व मेहनतकश माताओं को अपने रोजगार और जिम्मेदारियों को सहजता से निभाने में सहयोग देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी और क्रेच कार्यकर्ताओं को अब नए नाम “मौसी” से पुकारा जाएगा जो मां जैसा स्नेह, ममता और देखभाल का प्रतीक है। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधायक रविकांत, रवि नेगी, जिला अध्यक्ष विजेंद्र धामा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

————–

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top