सांबा, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे एक गाँव से लगभग 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह ने आज सुबह चिल्याडी गाँव से यह हेरोइन बरामद की। अधिकारियों ने बताया कि एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि आधी रात के कुछ देर बाद पाकिस्तान से एक संदिग्ध ड्रोन ने एक पीला पैकेट गिराया। उन्होंने बताया कि तुरंत तलाशी अभियान चलाया गया और पैकेट को जब्त कर लिया गया जिससे 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
