Uttar Pradesh

यूपी में 500 शास्त्रीय कार्यक्रमों का हाेगा आयोजन

कार्यक्रम

प्रयागराज, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । युवाओं को भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ (एसपीआईसीएमएसीएवाई) उत्तर प्रदेश में 500 शास्त्रीय कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इस विशेष श्रृंखला की शुरुआत प्रयागराज से हो रही है। इसी के साथ-साथ ये अलीगढ़ और वाराणसी में भी आयोजित होगी।

यह जानकारी कार्यक्रमों की श्रृंखला के कोऑर्डिनेटर एसपीआईसीएमएसीएवाई उत्तर प्रदेश के सचिव श्रेयस शुक्ला ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग तथा भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को यह समझाना भी है कि संगीत न केवल आत्मिक शांति प्रदान करता है बल्कि एकाग्रता, संतुलन और सकारात्मक सोच को भी विकसित करता है।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज में 1 से 4 सितम्बर तक संतूर वादन के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत आज 1 सितम्बर को सुबह 8ः30 बजे बाल भारती पब्लिक स्कूल और दोपहर 12ः30 बजे सीएमपी डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम हुआ।

2 सितम्बर को सुबह 8 बजे ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर तथा 11 बजे सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, 3 सितम्बर को सुबह 9ः30 बजे डीपीएस प्रयागराज और शाम 6 बजे एचआरआई तथा 4 सितम्बर को दोपहर 1 बजे जगत तारण गर्ल्स डिग्री कॉलेज और शाम 6 बजे आईआईआईटी इलाहाबाद में होंगे।

इन सभी कार्यक्रमों में विश्व प्रसिद्ध संतूर वादक पं. अभय रस्तुम सोपोरी प्रस्तुति देंगे। उनके साथ तबला पर आनंद मिश्रा और चंचल सिंह तथा पखावज पर अंकित परिख संगत करेंगे। इस श्रृंखला का उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं को भारतीय परम्परा की गहराई से जोड़ना और यह बताना है कि संगीत किस प्रकार जीवन को एक बेहतर दिशा दे सकता है।

कार्यक्रमों की श्रृंखला की जिम्मेदारी कोऑर्डिनेटर एसपीआईसीएमएसीएवाई के सचिव श्रेयस शुक्ला को दी गई है। वह हर ज़िला समिति के साथ मिलकर इस आंदोलन को युवाओं तक पहुंचाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top