Haryana

सोनीपत खेल विश्वविद्यालय राई में खेल कोचिंग डिप्लोमा के लिए 500 अभ्यर्थी

सोनीपत, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के खेल विश्वविद्यालय, राई (सोनीपत) में 6 व 7 अगस्त

2025 को पीजी डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग की प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन हुआ। इसमें

लगभग 500 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। यह परीक्षा 19 खेलों में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों

में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी।

छात्रों व खेल प्रेमियों की मांग को देखते हुए कुलपति अशोक

कुमार (सेवानिवृत्त आईपीएस) ने जनहित में कुछ विषयों में आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू

करने की स्वीकृति दी है। अब बैडमिंटन, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, लॉन टेनिस,

वॉलीबॉल, योग, जुडो, स्विमिंग, हॉकी, शूटिंग, ताइक्वांडो, नेटबॉल व फेंसिंग के लिए

फिर से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

इन विषयों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 है। इच्छुक

अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और

समय पर आवेदन कर सकते हैं। यह निर्णय खेल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक

कदम माना जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top