Haryana

सोनीपत: खेतों में पानी भरा 500 एकड़ फसल बर्बाद, किसानों का विरोध

सोनीपत: खेतों में भरे पानी में खड़े होकर हालाते दिखाते किसान

-60 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग

सोनीपत, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सोनीपत जिला के बड़वासनी, बांगड़, रतनगढ़ और जाट माजरा गांवाें के

किसानों की फसल बारिश के पानी में डूब गई। इससे नाराज किसानों ने बुधवार को जिला पार्षद

संजय बड़वासनिया, वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि मोनू बगरू और जिला पार्षद सुरेश नेम के साथ

अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। किसानों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गिरदावरी और 60 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की।

किसानों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से 500 एकड़ से

ज्यादा जमीन बर्बाद हो चुकी है। धान, ज्वार, बाजरा और गन्ने की फसल पूरी तरह नष्ट हो

गई। किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। संजय बड़वासनिया ने मांग की कि तुरंत गिरदावरी

करवाई जाए। प्रत्येक किसान को 60 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए।

उन्होंने कहा कि खेतों में इतना पानी है कि अगली फसल भी बोना मुश्किल होगा। किसान बैलगाड़ियों

और झोटों के साथ जिला उपयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। वे सरकार से पानी निकासी

और ड्रेन की सफाई की मांग करेंगे। किसानों का आरोप है कि ड्रेन की सफाई समय पर नहीं

की गई। इसी कारण खेतों का पानी नहीं निकल पाया और भारी नुकसान हुआ। इस मौके पर पूर्व

सरपंच सुरेंद्र बगरू, तार सिंह, राजबीर, रणवीर, सतपाल, नवाब, जगबीर, राजेंद्र, विश्व

देव, जयपाल, कर्मवीर, सुनील, संदीप, जोगिंदर, सतवीर, योगेश, कुलदीप, सत्यनारायण समेत

अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। किसानों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन

तेज किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top