Haryana

गुरुग्राम : खांडसा में 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या

– सड़क के किनारे पड़ा मिला शव, सिर पर चोट के निशान

गुरुग्राम, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के गुरुग्राम के खांडसा गांव में शुक्रवार सुबह हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव सेक्टर-37 थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला है। शव की पहचान राजेश के रूप में हुई है। शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, गुरुवार रात के समय कुछ लोगों का राजेश के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस मामले में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक शुक्रवार सुबह तीन और चार बजे के बीच राजेश की हत्या हुई है। राजेश के सिर पर चोट के निशान भी है।

लोगों ने सड़क किनारे शव पड़े रहने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

—-

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top