
नई दिल्ली, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सफदरजंग अस्पताल ने अष्टमी के पावन अवसर पर स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान और पोषण माह समारोह के तहत मंगलवार को महिलाओं एवं बच्चों के लिए दो अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए।
इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक डॉ संदीप बंसल के नेतृत्व में अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी, वार्ड और चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर में बच्चों को मखाना, फल और स्टेशनरी किट वितरित किए। इसका उद्देश्य बच्चों में पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना था। इस दौरान अस्पताल के नो प्लास्टिक अभियान को भी जोड़ा गया, जिससे पर्यावरण अनुकूल आदतों को बढ़ावा मिल सके।
दूसरी ओर, सर्जरी विभाग ने महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस और स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किया। इस कैंप में लगभग 50 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई और 100 से अधिक महिलाओं को जागरूक किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर जांच और नियमित स्क्रीनिंग से ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव संभव है। कार्यक्रम में एएमएस एवं नोडल अधिकारी डॉ आरपी अरोड़ा और सर्जरी विभाग के मुखिया डॉ राजकुमार छेजारा भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
