CRIME

50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

घटनास्थल से ब्रीफ करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक
घायल बदमाश को ले जाते हुए

अमेठी, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में देर रात 50,000 रुपये का इनामी शातिर अंतर्जनपदीय बदमाश मनीष यादव उर्फ गणेश यादव उर्फ मिंटू पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। उसके बाएं पैर में गोली लगी है। बदमाश मुख्य रूप से गौ तस्करी की वारदातों में शामिल रहता था। रात क़रीब दो बजे मुखबिर की सूचना पर स्वाट व सर्विलांस टीम और थाना रामगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बैर घाट के पास बदमाश से आमना-सामना हो गया।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि मौके से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर का तथा गौ तस्करी में प्रयुक्त की जाने वाली एक मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश मनीष यादव पुत्र शिवलाल मूल रूप से कैथा थाना अलीनगर जनपद चंदौली का निवासी है। उसके खिलाफ कई गंभीर मुकदमे पूर्व में ही दर्ज हैं और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top