CRIME

पांच वर्ष से फरार चल रहा 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

पांच वर्ष फरार चल रहा 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाैतमबुद्धनगर में थाना बादलपुर पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

बादलपुर थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने शुक्रवार काे बताया कि मारीपत रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दाैरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में देखकर उसे राेककर पूछताछ की। तलाशी के दाैरान उसके पास से एकतमंचा मय कारतूस मिला। पूछताछ पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम बिट्टू कुमार पुत्र सुनील ठाकुर निवासी जनपद सीतामढ़ी बिहार बताया।

जांच करने पर उसके बारे में पुलिस को पता चला है कि वह थाना बादलपुर क्षेत्र का फरार अभियुक्त है, जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। आरोपित ममता गांधी सभरवाल के यह ट्रक ड्राइवर का काम करता था। उसने वर्ष 2020 में उनका ट्रक लेकर गया और कहीं पर बेच दिया था। पूछताछ के दौरान आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसके ट्रक के तेल का तेल खत्म हो गया था। मालिक पैसे नहीं दे रहा था, तो उसने सिलीगुड़ी के पास एक ढाबा पर ट्रक खड़ा कर दिया था। उसके बाद आरोपित मुंबई चला गया था। वहां पर वह ट्रक चला रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top