
मीरजापुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को गड़बड़ा शीतला धाम में मां शीतला के दरबार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही मंदिर का कपाट खुलते ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां गौरी स्वरूप के दर्शन-पूजन कर मुरादाें की अर्जी लगाई।
भक्तों ने सेवटी नदी में स्नान करने के बाद माता के दरबार में प्रवेश किया। पुरुष व महिलाएं अलग-अलग कतारों में जयकारे लगाते हुए मंदिर की ओर बढ़ते रहे। मां को माला, फूल, नारियल, चुनरी, हलुवा-पूरी समेत श्रृंगार की सामग्री अर्पित की गई। मंदिर परिसर मां के जयकारों, घंटा-घड़ियालों की गूंज और दुर्गासप्तशती पाठ से दिव्य वातावरण में सराबोर रहा।
इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने बच्चों के मुंडन संस्कार और सत्यनारायण व्रत कथा भी कराई। भक्तों ने अपने घरों में बोए गए ज्वांं को कन्याओं के सिर पर रखकर पूजन के बाद सेवटी नदी में प्रवाहित किया। हालांकि, भीड़ के बीच मंदिर परिसर में साफ-सफाई के समुचित प्रबंध न होने से जगह-जगह फिसलन की स्थिति बनी रही। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मेला प्रभारी श्याम लाल पुलिस बल के साथ लगातार गश्त करते रहे।
मंदिर के पुजारी मंगलधारी मिश्र ने बताया कि आज सुबह से ही दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा और दिनभर में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन किए औं। वहीं, मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद्र शुक्ल, सुभाष चंद्र शुक्ल और ज्ञान चंद्र शुक्ल सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी करते रहे।
दर्शन-पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने श्रृंगार की सामग्री और प्रसाद के रूप में जलेबी खरीदकर परंपरागत रूप से नवरात्रि का उत्सव सम्पन्न किया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
