पलवल, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के कैंप थाना क्षेत्र से एक विवाहिता अपनी दो बेटियों के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। घर से 50 हजार रुपये नकद और आभूषण भी गायब मिले हैं। पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली शिकायत के अनुसार, दोपहर के समय एक व्यक्ति की पत्नी अपनी दो बेटियों को लेकर घर से चली गई। जब वह घर लौटा तो पत्नी और बेटियां नहीं मिलीं। आसपास तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। घर की तलाशी लेने पर पता चला कि अलमारी से 50 हजार रुपये नकद और आभूषण भी गायब हैं। पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अपने साथ नकदी और जेवर लेकर गई है। काफी खोजबीन के बाद उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी को हथीन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी भोला नामक व्यक्ति अपने साथ ले गया है।
वहीं कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के किठवाड़ी पुल चौकी अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लापता की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पति की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि लापता विवाहिता और उसकी बेटियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उन्हें ढूंढ लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
