HimachalPradesh

राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना से आत्मनिर्भर हो रहे युवा, ई-टैक्सी पर 50 फीसदी उपदान

अपनी गाड़ी के साथ लाभार्थी।

मंडी, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता के नए रास्ते खोल रही है। योजना के तहत ई-टैक्सी के लिए पात्र युवाओं को 50 प्रतिशत उपदान प्रदान किया जा रहा है। साथ ही सरकारी विभागों से संबद्ध कर गाड़ी किराए पर देने का प्रावधान भी किया गया है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और उनमें उद्यमशीलता की भावना विकसित करना है। ई-टैक्सी की यह पहल राज्य सरकार के सहयोग से युवाओं को स्थायी आय का एक सशक्त माध्यम सुनिश्चित करती है।

पात्र युवाओं को ई-टैक्सी खरीदने के लिए राज्य सरकार 50 प्रतिशत तक उपदान देती है। शेष राशि में लगभग 40 प्रतिशत बैंक ऋण के रूप में उपलब्ध करवाया जाता है और केवल 10 प्रतिशत हिस्सेदारी लाभार्थी को स्वयं वहन करनी पड़ती है। योजना के तहत खरीदी गई ई-टैक्सी को सरकारी विभागों के साथ संबद्ध किया जाता है, जिससे लाभार्थियों को प्रति माह सरकार द्वारा ई-टैक्सी के अनुसार 50 से 60 हजार रुपए दिए जाते हैं। योजना का लाभ केवल हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी, वैध ड्राईविंग लाइसेंस धारक और पात्र आयु सीमा वाले युवाओं को ही मिलेगा।

नेचुरल एवं ग्रीन हिमाचल के लक्ष्य के साथ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की इस अभिनव पहल के प्रति युवाओं का उत्साह बढ़ा है। प्रदेश में इस योजना के तहत गत वर्ष लगभग तीन करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है। योजना के अंतर्गत मंडी जिला में भी अब तक लगभग 21 लाख 74 हजार रुपए का उपदान लाभार्थियों को प्रदान किया जा चुका है।

योजना के लाभार्थी मांडल गांव के मुकेश ठाकुर ने बताया कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप ई-टैक्सी योजना की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली। इसके उपरांत फार्म भरा और साक्षात्कार दिया। ड्राइविंग टेस्ट पास होने के बाद उन्हें ई-टैक्सी मिल गई। उन्होंने बताया कि उनकी यह ई-टैक्सी जल शक्ति विभाग से संबद्ध की गई है।

मुकेश ठाकुर ने बताया कि इससे पहले वे चालक की नौकरी करते थे और मात्र 10 हजार रुपए वेतन मिलता था। इससे बड़ी मुश्किल से घर का खर्च चलता था। उन्होंने बताया कि ई-टैक्सी योजना के तहत उन्होंने लगभग साढ़े 15 लाख रुपये की गाड़ी खरीदी जिस पर साढ़े सात लाख रुपए सब्सिडी 50 प्रतिशत की दर से मिल चुकी है। जल शक्ति विभाग से संबद्ध होने के बाद अब हर महीने 50 हजार रुपये मिलते हैं। इस योजना से उनकी आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार हुआ है तथा घर का खर्चा भी आसानी से चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top