

सुलतानपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में विश्व फाॅर्मासिस्ट दिवस के अवसर पर सुल्तानपुर जंक्शन के रेलवे अस्पताल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सुलतानपुर चिकित्सा महाविद्यालय और रेलवे अस्पताल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 फाॅर्मासिस्टों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन और यूनिक फाउंडेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित हुआ। रेलवे अस्पताल के फार्मासिस्ट केशव गुप्ता ने इसकी अध्यक्षता की। कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान में गेस्ट फाॅर्मासिस्ट के रूप में केशव गुप्ता ने एक व्याख्यान भी दिया।
कार्यक्रम में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी दुबेपुर डॉ. केएस तिवारी, अयोध्या कैंट के फाॅर्मासिस्ट आशीष कुमार, शुभम बरनवाल, अनिकेत, अब्दुल कलाम, धनंजय पाल और अमन मिश्रा शामिल हुए। सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज के फाॅर्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा और मंत्री लक्ष्मण स्वरूप श्रीवास्तव ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
बीएमएस फाॅर्मेसी कॉलेज तिलोई के निदेशक डॉ. विवेक श्रीवास्तव और राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के पदाधिकारी ओमप्रकाश गॉड सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव, मंत्री आसिम सज्जाद, पूर्व अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, महावीर प्रसाद यादव, पूर्व शाखा मंत्री टीएन शुक्ला और सुरेश चंद्र द्विवेदी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
