Uttrakhand

सप्ताहांत पर भारी वाहनों की आवाजाही पर 5 से 9 घंटे का प्रतिबंध

नैनीताल, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद मुख्यालय में सैलानियों की संख्या में काफी कमी आ गयी है, लेकिन अभी भी नैनीताल पुलिस सप्ताहांत के दौरान पर्यटकों की संभावित भीड़ और यातायात के दबाव को देखते हुए विशेष यातायात व डायवर्जन योजना बना रही है। बताया गया है कि कैंचीधाम में पार्किंग की सुविधा न होने के कारण यहां आने वाले पर्यटक वाहनों को भवाली सेनेटोरियम में खड़ा कर शटल सेवा के माध्यम से भेजा जाएगा।

साथ ही यात्रा मार्ग पर दबाव कम करने के उद्देश्य से दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक सामान्य भारी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित किया गया है। सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि से संबंधित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगे भारी वाहनों की आवाजाही भी शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक रोक दी जाएगी।

कालाढूंगी की ओर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों को हल्द्वानी के ऊंचापुल तिराहा से चौफला चौराहा और चंबल पुल तिराहे के मध्य, गौलापार से जाने वाले वाहनों को गौलापुल से पहले आरटीओ फिटनेस केंद्र के सामने, चोरगलिया रोड से जाने वालों को कुँवरपुर तिराहे से खेड़ा चौराहे के मध्य, अल्मोड़ा और बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों को भवाली मस्जिद तिराहा से लेकर नंबर 1 बैंड ज्योलिकोट के बीच तथा भीमताल व मुक्तेश्वर से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों को सलड़ी चौकी अथवा अमृतपुर में रोकने की व्यवस्था की गई है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top