मुंबई, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के जलगांव और मुंबई में बुधवार को बिजली का शॉक लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें जलगांव में चार और मुंबई में एक मौत हुई है। इन दोनों घटनाओं की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जलगांव के एरंडोल तहसील में स्थित वारखेड़ी गांव में एक खेत के चारों ओर तार की बाड़ लगाई गई थी। आज सुबह खेत में काम करने के लिए परिवार के चार सदस्य गए थे। इन चारों ने जैसे बाड़ को हटाकर खेत में जाने का प्रयास किया, तो करेंट की चपेट में आ गए और चारों की मौत हो गई। एरंडोल पुलिस ने चारों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसी तरह बुधवार को मुंबई के भांडुप के पन्नालाल कंपाउंड इलाके में सड़क पर खुले बिजली के तारों की चपेट में आने से दीपक पिल्ले (17) की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दीपक एल.बी.एस. मार्ग स्थित अपने घर जा रहा था। उसने कानों में हेडफोन लगा रखा था, इसलिए वह इलाके के नागरिकों की चेतावनियों को नहीं सुन सका। इस घटना की छानबीन भांडुप पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
