Jammu & Kashmir

511 भूमिहीन व्यक्तियों को जम्मू-कश्मीर में 5 मरला जमीन की गई आवंटित, 2,500 से अधिक आवेदन खारिज किए गए: सरकार

श्रीनगर, 29 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 511 भूमिहीन व्यक्तियों को घर बनाने के लिए पांच-पांच मरला जमीन उपलब्ध कराई है जबकि योजना के तहत 2,568 आवेदन विभिन्न आधारों पर खारिज कर दिए गए थे।

एक प्रश्न के उत्तर में सरकार ने कहा कि कश्मीर में कुल 234 और जम्मू संभाग में 277 लाभार्थियों को मुफ्त में जमीन आवंटित की गई।

बांदीपुरा जिला 109 लाभार्थियों के साथ सूची में शीर्ष पर है इसके बाद बारामूला 61 और अनंतनाग 30 लाभार्थियों के साथ है। जम्मू संभाग के राजौरी में 48 आवंटन, डोडा में 68 और किश्तवाड़ में 55 आवंटन दर्ज किए गए हैंl जबकि शोपियां, बडगाम और रामबन में कोई आवंटन नहीं है।

सरकार ने कहा कि 2,568 आवेदकों को इसी योजना के तहत भूमि आवंटन से वंचित कर दिया गया सबसे अधिक 1,245 अस्वीकरण राजौरी जिले से आए इसके बाद अनंतनाग में 286, रामबन में 162 और उधमपुर में 146 थे।

अस्वीकृति के कारणों में आवेदकों का पात्रता मानदंडों को पूरा न करना मौजूदा आवासीय भूमि का होना वन या राख और फार्म क्षेत्रों में रहना या पहले से ही पांच मरला से अधिक भूमि का मालिक होना शामिल है l

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top