HimachalPradesh

संगड़ाह में 5 लीटर अवैध शराब बरामद

नाहन, 16 जून (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला पुलिस का नशे व अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में संगड़ाह थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना संगड़ाह की टीम थाना प्रभारी के नेतृत्व में गश्त पर थी। इस दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनू राम पुत्र बुधिया राम, निवासी डा डो, डाकघर अंधेरी, तहसील संगड़ाह, जिला सिरमौर के रिहायशी मकान पर दबिश दी।

तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से 5 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। इस पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी अवैध शराब कहां से प्राप्त करता था और उसे कहां बेचता था।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top