Jammu & Kashmir

सरकारी एसएमजीएस अस्पताल जम्मू में 5 दिवसीय सिविल डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

सरकारी एसएमजीएस अस्पताल जम्मू में 5 दिवसीय सिविल डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

जम्मू, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सरकारी एसएमजीएस अस्पताल, जम्मू में आयोजित पाँच दिवसीय सिविल डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस, जम्मू के निर्देशन में और जी. एक्टिव सिक्योरिटी सर्विसेज जीएमसी एवं एसोसिएटेड हॉस्पिटल, जम्मू के मैनेजिंग डायरेक्टर सैयद निसार अहमद शाह के सहयोग से आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण में अस्पताल के 150 निजी सुरक्षा कर्मियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को आपातकालीन परिस्थितियों में जन तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के तरीकों की जानकारी दी गई। इसमें बेसिक फर्स्ट एड, फायर फाइटिंग तकनीक, सीपीआर और अन्य आवश्यक आपातकालीन उपाय शामिल रहे। विशेष रूप से प्राकृतिक अथवा मानवजनित आपदाओं तथा एयरस्ट्राइक जैसी परिस्थितियों में सुरक्षा उपायों पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस, जम्मू ने निजी सुरक्षा कर्मियों की संघर्ष प्रबंधन में भूमिका और संकट की स्थिति में डॉक्टरों व स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर व्याख्यान दिया। वहीं सिविल डिफेंस टीम ने प्राथमिक उपचार, आग बुझाने की तकनीक और आपदा के दौरान आपातकालीन बचाव विधियों का प्रदर्शन भी किया।

इस अवसर पर जीएमसी जम्मू के प्रशासनिक अधिकारी आर.के. कटोच ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की और सुरक्षा कर्मियों को संकट प्रबंधन की शिक्षा देने के लिए सिविल डिफेंस टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सिविल डिफेंस प्रमुख वार्डन परमजीत कुमार, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. दारा सिंह, डिप्टी चीफ वार्डन आर. विजय मागोत्रा और सीनियर तकनीशियन श्री अजय शर्मा भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top