
-लैपटॉप,14 एटीएम कार्ड सहित संदिग्ध दस्तावेज बरामद
पूर्वी चंपारण,20 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिला के पहाड़पुर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप, सात एंड्रॉयड मोबाइल, एक की-पैड छोटा मोबाइल, चौदह एटीएम कार्ड, तीन चेकबुक, चार पासबुक, एक आधार कार्ड, एक मोटरसाइकिल ऑनर बुक तथा पच्चीस हजार रुपये नगद सहित ठगी में इस्तेमाल होने वाले कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपियों के पास से एक अंगूठी का खाली डिब्बा और कैस मेमो भी पुलिस ने जब्त किया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि कुमार (23 वर्ष, बरवा शर्मा टोला, थाना गोविंदगंज), विकास कुमार सोनी (26 वर्ष, बहादुरपुर, थाना गोविंदगंज), विवेक कुमार (21 वर्ष, वृत रामनगर लतिया, थाना पहाड़पुर), शनि कुमार (21 वर्ष, जागा पाकड़, थाना हरसिद्धि) एवं मनीष कुमार (35 वर्ष, बहादुरपुर, थाना हरसिद्धि) के रूप में हुई है।
उपरोक्त सभी साइबर ठग की महीनों से लोगों को गुमराह कर ठगी का शिकार बना रहे थें।इसकी सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर इन सभी साइबर फ्राॅडो को गिरफ्तार किया है।छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष अमन कुमार, पुअनि विवेक कुमार, अमित कुमार रंजन और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ के बाद इनके साइबर ठगी के तरीके व उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी अभियान जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
