
फरीदाबाद, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड इलाके के सी ब्लॉक में सोमवार देर शाम एक खाली प्लॉट में लगभग 5.5 फुट लंबा अजगर दिखने से लोगों में दहशत फैल गई। अजगर को सबसे पहले सी ब्लॉक की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक खाली प्लॉट में रेंगते हुए देखा गया। अजगर दिखने के बाद लोगों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इलाके में पहुंच कर अजगर पर नजर रखी। इसके बाद एक प्राइवेट स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया गया, जिसने कुछ ही देर में अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया और उसे अरावली के जंगलों में छोड़ दिया। क्षेत्रवासी परमजीत सिंह ने बताया कि अजगर लगभग 5.5 फुट लंबा था और उसका वजन भी काफी ज्यादा था। उन्होंने कहा कि अजगर खतरनाक दिख रहा था और अगर वह इलाके में ही रह जाता तो किसी को नुकसान पहुंचा सकता था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि ग्रीन फील्ड क्षेत्र अरावली के जंगलों से घिरा हुआ है, जिसके कारण यहां समय-समय पर सांप और अजगर देखे जाते हैं। हालांकि अजगर जहरीला नहीं होता, लेकिन अपने बड़े आकार और भारी वजन की वजह से यह लोगों और पालतू जानवरों के लिए खतरा बन सकता है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
