CRIME

नकली नोट और हथियार के साथ 5 आराेपित गिरफ्तार

J
बरामद तंमचा व नकली नोट एवं अन्य सामान।

इटावा, 22 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना सैफई पुलिस ने जाली नोट के साथ कार सवार पांच आराेपिताें को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से नकली नाेट, कई माेबाइल, तमंचा कारतूस बरामद किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार काे बताया कि थाना सैफई पुलिस ने चेकिंग के दौरान पांच शातिर बदमाशों को 32200 रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आराेपिताें ने अपना नाम सोनू उर्फ सुखबीर, धर्मेंद्र जाटव, ओमवीर सिंह निवासीगण फिरोजाबाद, अजय यादव जसवंतनगर और राजू यादव सैफई निवासीगण इटावा बताए हैं।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस काे गिरफ्तार आराेपिताें के पास से 32200 रुपये के नकली नोट, एक स्विफ्ट कार, एक छुरा, एक तमंचा कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि दीपावली के त्यौहार में बाजार में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाकर यह लोग नकली नोट चलाने की फिराक में थे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह

Most Popular

To Top