
मीरजापुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अहरौरा थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। मामला उस समय सामने आया जब कंचनपुर निवासी इन्द्रासन पुत्र प्रेमचन्द्र ने अहरौरा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि हिंदू धर्मावलंबियों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित कराया जा रहा है।
तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा में मुकदमा संख्या 230/25 धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम 2021 के तहत देव सहायम डैनियल राज पुत्र देव बिचईया निवासी तेनकाशी (तमिलनाडु) और मिथिलेश कुमार कोल निवासी सोनभद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जांच उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।
एएसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि मौके पर जांच में पुष्टि हुई कि चर्च में लोगों को एकत्र कर आर्थिक मदद और शैतानी शक्तियों से मुक्ति दिलाने का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इस दौरान देव सहायम डैनियल राज और मिथिलेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में देव सहायम ने स्वीकार किया कि उसे इंडियन मिशनरीज सोसाइटी, तिरूनिवेली (तमिलनाडु) द्वारा अहरौरा और नौगढ़ (चंदौली) क्षेत्र का फील्ड इंचार्ज बनाकर भेजा गया है। वह जुलाई 2025 से अहरौरा स्थित सेंट माइकल चर्च सरिया में रहकर संगठन के लिए कार्य कर रहा है। इससे पहले वह सोनभद्र के मधुपुर क्षेत्र में सक्रिय था।
देव सहायम ने बताया कि उसके अधीन आठ लोग कार्यरत हैं, जिन्हें सोसाइटी की ओर से वेतन और प्रार्थना सभाओं के आयोजन हेतु धन दिया जाता है। ये प्रचारक गांव-गांव जाकर विशेष रूप से निर्बल, पिछड़े और आदिवासी समाज को जोड़ते हैं। महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई सिखाने के बहाने चर्च लाकर प्रार्थना सभाओं में शामिल कराया जाता है। इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें प्रलोभन, आर्थिक सहयोग और धार्मिक साहित्य देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी अहरौरा क्षेत्र में अवैध रूप से बने चर्चों को ध्वस्त कर मुकदमे दर्ज किए गए थे। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है और शेष आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
