Jammu & Kashmir

5.34 ग्राम चिट्टे के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

A drug smuggler was arrested with 5.34 grams of chitta.

कठुआ, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) । नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस के नेतृत्व में कठुआ पुलिस ने हटली पुलिस पोस्ट के अधिकार क्षेत्र बेड़ियां पट्टन में लगभग 5.34 ग्राम चिट्टे के साथ 1 नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार एक विश्वसनीय स्रोत से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह की देखरेख में हटली पुलिस पोस्ट प्रभारी पीएसआई शुभम महाजन के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने बेड़ियां पट्टन क्षेत्र में एक विशेष नाका/चेकिंग के दौरान एक युवक को जांच के लिए रोका। जाचं के दौरान उसके अवैध कब्जे से 5.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। तस्कर की पहचान मोहम्मद अंजुम पुत्र बिनिया अमीन निवासी मग्गर खड जगतपुर तहसील जिला कठुआ के रूप में हुई है। बरामद प्रतिबंधित पदार्थ को जब्त कर लिया गया और आरोपी को मौके पर ही पुलिस हिरासत में ले लिया गया। इस संबंध में थाना कठुआ में एफआईआर संख्या 538/2025 धारा 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि आगे की जाँच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top