
रामगढ़, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । साइबर क्रिमिनल्स फोन पर ही लोगों को अपने मायाजाल में फंसा कर उनकी गाढ़ी कमाई ठग रहे हैं। देशभर में ऐसे ठगों से बचने के लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चल रहा है। इसके बावजूद लोग साइबर क्रिमिनल्स के झांसे में आ रहे हैं। रामगढ़ में एक बार फिर साइबर ठगी का एक बड़ा मामला शनिवार को सामने आया है। यहां इंश्योरेंस फेल होने का झांसा देकर साइबर क्रिमिनल्स ने 5.21 लाख रुपए ठग लिए। इस मामले में बरकाकाना ओपी क्षेत्र के नया नगर निवासी मिथिलेश विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय परीखा मिस्त्री ने रामगढ़ साइबर थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 13 जून को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। सामने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य शाखा गुड़गांव, हरियाणा के प्रबंधक के रूप में दी। उसने मिथिलेश विश्वकर्मा को मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के फेल होने की बात कही। बातों ही बातों में उसने मिथिलेश विश्वकर्मा को अपने मायाजाल में फंसा लिया। इसके बाद मिथिलेश विश्वकर्मा ने 5 लाख 21 हजार 863 रुपये अलग-अलग ट्रांजैक्शन में उसे ट्रांसफर कर दिए। इतनी मोटी रकम ट्रांसफर करने के बावजूद जब मिथिलेश विश्वकर्मा को किसी भी प्रकार का कोई रिजल्ट नहीं मिला तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को बताया की बेटी की पढ़ाई के लिए उन्होंने यह रकम बचा कर रखी थी। वह अपना इंश्योरेंस चलाते थे। शायद इसी वजह से वह साइबर ठगों के जाल में फंस गए। इस घटना के बाद उन्हें ऐसा आघात लगा कि वह कोई कदम नहीं उठा पाए। एक महीने बाद उन्होंने रामगढ़ साइबर थाने में सूचना दर्ज कराई है।
बिना वेरीफाई किया ना करें ऑनलाइन लेनदेन
साइबर थाने के पदाधिकारियों ने आम नागरिकों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। अधिकारियों के अनुसार कोई भी व्यक्ति फोन पर किसी भी तरह की बात अगर करता है तो उसपर भरोसा ना करें। कोई भी सूचना अगर मैसेज, फोन कॉल या व्हाट्सएप पर आता है तो वे नजदीकी ब्रांच में इसकी जानकारी को वेरीफाई करें। किसी भी तथ्य को बिना वेरीफाई किए पैसों का ट्रांजैक्शन ना करें। कोई भी व्यक्ति फोन पर अगर ओटीपी मांगता है तो वह शेयर ना करें।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
