Chhattisgarh

धमतरी जिले में प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 5.17 लाख खाते संचालित

प्रधानमंत्री जनधन योजना

धमतरी, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में निरंतर प्रगति दर्ज की जा रही है। नवीनतम बैंकवार आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 5,17,367 जनधन खाते संचालित हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के 2,49,410 और शहरी क्षेत्र के 2,82,719 खाते शामिल हैं। इनमें 2,34,496 पुरुष एवं 2,82,719 महिला खाता धारक हैं, जो योजना में महिलाओं की बढ़ती वित्तीय भागीदारी को दर्शाता है।

जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ी संख्या में खाते संचालित कर वित्तीय समावेशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। केवल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से 3.85 लाख से अधिक खाते संचालित हैं। इसके अतिरिक्त, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक तथा अन्य निजी बैंकों के माध्यम से लगभग 18,960 खाते संचालित किए जा रहे हैं।

जिले में कुल 24,589 खाते शून्य शेष श्रेणी में हैं, जो सक्रिय उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय साक्षरता अभियानों की आवश्यकता को इंगित करता है। जिला प्रशासन एवं लीड बैंक की संयुक्त पहल से वित्तीय साक्षरता शिविरों, जनजागरूकता अभियानों और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के माध्यम से यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में व्यापक रूप से सफल हो रही है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले के बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनधन खातों से लाभार्थियों को सरकार की सभी वित्तीय योजनाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन ही आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा