जम्मू,, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
शोपियां के दारुल उलूम जामिया साबिरिया कंज़-उल-इमान ज़ूराह में आज 4वां वार्षिक सूफी व हिफ़्ज़ कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम हाफ़िज़ मौलाना मुज़फ्फर अहमद की देखरेख में दारुल उलूम की टीम द्वारा संपन्न हुआ।
कॉन्फ्रेंस में बड़ी संख्या में छात्र, विद्वान और स्थानीय लोग शामिल हुए। इसमें कुरआन की तिलावत, नात पेशकश और इस्लामी शिक्षाओं पर व्याख्यान दिए गए। वक्ताओं ने कुरआन के संरक्षण और सूफीवाद के जरिए अमन व मोहब्बत का पैग़ाम फैलाने पर जोर दिया।
विद्वानों ने युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नई पीढ़ी को इस्लामी परंपराओं को जीवित रखने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम का समापन दुआओं के साथ हुआ जिसमें अमन, एकता और खुशहाली की कामना की गई। यह वार्षिक कॉन्फ्रेंस अब इलाके का एक अहम आयोजन बन चुका है, जो आध्यात्मिक और शैक्षणिक दोनों ही स्तर पर महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
