Jharkhand

जनवितरण केंद्रों में ई-पॉस मशीनों में तीन माह में लगेगा 4जी नेटवर्क : मंत्री

बैठक में बोलते मंत्री इरफान अंसारी समेत अन्य

रांची, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्यभर के खाद्य आपूर्ति विभाग ने जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) में सुधार को लेकर तीन माह के भीतर सभी जनवितरण केंद्रों के इ-पॉस मशीनों में 4जी नेटवर्क लगाने का निर्णय लिया है।

इसे लेकर विभागीय मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शुक्रवार को कडरू स्थित जेएसएफएस भवन में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्‍होंने कहा कि वर्षों से नेटवर्क की समस्या के कारण राज्यभर में कई लाभुकों को अनाज मिलने में परेशानी हो रही है, लेकिन अब यह दिक्कत खत्म होगी।

मौके पर मंत्री ने अधिकारियों को आगामी तीन माह के अंदर सभी जिलों में 4जी नेटवर्क आधारित ई-पॉस मशीन लगाने का निर्देश दिया। ताकि किसी भी लाभुक को वितरण में कठिनाई न हो। इसके साथ ही मंत्री ने राज्य के लगभग नौ लाख लाभुकों को पीडीएस दुकानों में दीपावली पर चीनी देने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पिछले नौ महीनों से चीनी नहीं मिल पा रही थी।

उन्होंने कहा कि जनता के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने कहा कि चीनी आपूर्तिकर्ताओं को सख्त आदेश दिए गए हैं कि वे चीनी की त्योहारों से पूूूर्व वितरण सुनिश्चित करें।

मंत्री ने योजना में केंद्र सरकार की ओर से दाल की आपूर्ति में देरी की गई है। उन्‍होंने कहा कि राज्य का कोटा घटा दिया गया है। बावजूद इसके झारखंड सरकार ने स्वयं दाल खरीदने का निर्णय लिया है। निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि जल्द हर लाभुकों तक दाल पहुंचे।

6.12 लाख कार्डधारियों को हटाया गया

मंत्री ने कहा कि दिवाली से पहले सभी अंत्योदय परिवारों को धोती, साड़ी और लूंगी दी जाएगी, जिसमें गुरुजी की तस्वीर होगी। बैठक में राज्यभर के छह लाख 12 हजार 489 अपात्र राशन कार्डधारियों को हटाकर सात लाख 92 हजार 545 नए पात्र लाभुकों को जोड़ा गया है। वहीं हरेेक जिले में 100 गंभीर या असाध्य रोगियों के लिए विशेष कोटा आरक्षित किया गया है।

बैठक में विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह सहित विभाग के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top